चाय 407, खाना 3400 रुपए में, प्रवासी दिवस पर हुए खर्च को लेकर कांग्रेस ने घेरी सरकार

By  Arvind Kumar September 26th 2019 12:57 PM -- Updated: September 26th 2019 01:00 PM

गुरुग्राम। हरियाणा सरकार ने प्रवासी दिवस के आयोजन पर करोड़ों रुपए खर्च किए। लेकिन जब इन पैसों का हिसाब लिया गया तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट हरेंद्र ढींगरा की तरफ से मांगी गई सूचना में खुलासा हुआ है कि प्रवासी दिवस पर चाय का प्रति कप 407 रुपये, डिनर प्रति व्यक्ति 3400 रुपये और प्रति व्यक्ति शराब 1388 रुपये खर्च किया गया।

Pravasi-haryana-divas- चाय 407-खाना 3400 रुपए में, प्रवासी दिवस पर हुए खर्च को लेकर कांग्रेस ने घेरी सरकार

इसके अलावा आरटीआई से इस बात का खुलासा भी हुआ है कि होटल और टैक्सी पर प्रति व्यक्ति 4933 रुपये खर्च किया गया है, इस हिसाब से कुल 69 लाख रुपये का खर्च किया गया है। वहीं 33 प्रवासियों को प्रति एयर टिकट एक लाख 70 हजार 147 रुपये दिये गए हैं। जो कि कुल 56 लाख रुपये का बिल बनता है।

surjewala चाय 407-खाना 3400 रुपए में, प्रवासी दिवस पर हुए खर्च को लेकर कांग्रेस ने घेरी सरकार

बता दें कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2017 में 10 और 11 जनवरी को गुरुग्राम में प्रवासी दिवस आयोजित किया था। इस आयोजन में हुए खर्चे को लेकर सरकार घिर गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे लेकर सरकार पर हमला किया है। रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, " अमिताभ बच्चन - अगला सवाल 7 करोड़ का।

गुरुग्राम में हुए प्रवासी दिवस (10-11 जनवरी 2017) में 1 कप चाय, खाने की थाली व शराब की क़ीमत बताएँ?

खट्टर जी- 7 करोड़ हार जाऊं पर नही बताऊँगा की चाय का कप ₹407, थाली ₹3,400 में पड़ी और हरियाणा की जनता ऐसे लूटी।"

यह भी पढ़ेंइनेलो की सरकार बनी तो 15 हजार रुपए देंगे बेरोजगारी भत्ता : अभय

---PTC NEWS---

Related Post