नवीन जयहिंद बोले- हरियाणा की जनता ने सबको मौका दिया, एक हमें भी दें

By  Arvind Kumar March 13th 2019 03:58 PM

हिसार। (संदीप सैनी) उकलाना के गांव पाबड़ा में आम आदमी पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भाजपा पर निशाना साधा है। जयहिंद ने कहा कि भाजपा जात-पात और धर्म की राजनीति करती है। नवीन जयहिंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी जात-पात, धर्म एवं क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करती बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी राजनीति करती है। साथ ही नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को बारी-बारी मौके दिए हैं तो एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर भी देखें।

Naveen Jaihind आम आदमी पार्टी जात-पात, धर्म एवं क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करती : जयहिंद

भाजपा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पर हमला बोलते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा मंत्री निजी स्कूलों के फीता काटने तो चले जाते हैं लेकिन सरकारी स्कूलों की दुर्दशा देखने का समय उनके पास नहीं है।

Naveen Jaihind नवीन जयहिंद ने जेजेपी को लेकर पूछे गए सवाल पर गोलमोल जवाब दिया

जेजेपी के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल को गोलमोल करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि अभी यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है और यह मुद्दा विचार योग्य नहीं है इसलिए वो इस पर कुछ ज्यादा नहीं कह पाएंगे।

यह भी पढ़ेंसुभाष बराला से पूछा ‘हाऊ इज दा जोश’ तो मिला यह जवाब

उम्मीदवारों के चयन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में नवीन जयहिंद ने कहा कि किसी भी पैराशूट से उतरने वाले उम्मीदवार को आम आदमी पार्टी टिकट नहीं देगी।

Related Post