कृषि कानूनों के मुद्दे पर अभय चौटाला ने दिया विधायक पद से इस्तीफा

By  Arvind Kumar January 27th 2021 03:27 PM

चंडीगढ़। इनेलो नेता अभय चौटाला ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर आज विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।  पंचकूला में राज्य कार्यकारिणी की बैठक लेने के बाद अभय चौटाला अपने साथियों के साथ चंडीगढ़ में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मिलने पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। स्पीकर ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है।

Abhay Chautala resigns कृषि कानूनों के मुद्दे पर अभय चौटाला ने दिया विधायक पद से इस्तीफा

बता दें कि अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के पक्ष में ऐलान किया था कि 26 जनवरी तक अगर केंद्र सरकार ने कानून वापस नहीं लिए तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।

यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप

Abhay Chautala resigns कृषि कानूनों के मुद्दे पर अभय चौटाला ने दिया विधायक पद से इस्तीफा

इससे पहले अभय चौटाला ने पंचकूला में इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ली। बैठक के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि कल 26 जनवरी के दिन किसान को अपमानित करने का काम किया गया। इसको लेकर इनेलो निंदा प्रस्ताव ले कर आई है जो सरकार को भेजेंगे।

अभय ने कहा कि किसान आंदोलन में शहीद हुए हरियाणा के किसान के परिवार को नौकरी, एक करोड़ रुपए और किसान को शहीद का दर्जा मिले, यह प्रस्ताव रखे हैं। यह सभी प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट

कृषि कानूनों के मुद्दे पर अभय चौटाला ने दिया विधायक पद से इस्तीफा कृषि कानूनों के मुद्दे पर अभय चौटाला ने दिया विधायक पद से इस्तीफा

किसान आंदोलन में लाल किले पर हुई घटना पर अभय चौटाला ने कहा कि यह किसी ओर की नहीं भाजपा की शरारत है और झंडा भी बीजेपी द्वारा ही लगवाया गया।

Related Post