अभय चौटाला बोले- किसानों पर बल प्रयोग के परिणाम भुगतने को तैयार रहे सरकार

By  Arvind Kumar October 7th 2020 11:19 AM -- Updated: October 7th 2020 11:20 AM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) अभय चौटाला ने कहा की सिरसा में किसानों पर जो पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया है उसके परिणाम सरकार को भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं और उनकी पार्टी किसानों के साथ है।

Abhay Chautala said Govt should ready to face consequences of using force on farmers

वहीं अभय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भगवान से उनके जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की। अभय चौटाला ने कहा कि उनका उनके भतीजे दुष्यंत चौटाला से राजनीतिक मतभेद हो सकता है लेकिन व्यक्तिगत मतभेद नहीं है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में बाहरी राज्यों के किसान भी बेच सकेंगे धान

यह भी पढ़ेंसिरसा में किसानों पर वाटर कैनन का प्रयोग

Abhay Chautala said Govt should ready to face consequences of using force on farmers

अभय ने कहा कि अगर दुष्यंत चौटाला देवीलाल की विचारधारा को बीजेपी के पास गिरवी ना रखते तो राजनीतिक तौर पर भी वह अपने भतीजे के साथ खड़े होते। वह भगवान से दुष्यंत चौटाला के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Abhay Chautala said Govt should ready to face consequences of using force on farmers

दरअअसल अभय चौटाला फतेहाबाद में इनेलो के द्वारा कृषि कानून के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में पहुंचे थे। अभय चौटाला की अगुवाई में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और जिला उपायुक्त को सरकार के नाम कृषि कानून के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

Related Post