किसानों की बैठक से पहले पीएम से मुलाकात करने पहुंचे राजनाथ, शाह और तोमर

By  Arvind Kumar December 5th 2020 10:47 AM

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार में आज पांचवें दौर की बातचीत होनी है। इस बातचीत से पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और नरेंद्र तोमर प्रधानमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात करने गए हैं। बातचीत से ठीक पहले हो रही इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Farmer Protest News किसानों और सरकार की बैठक से पहले पीएम से मुलाकात करने पहुंचे राजनाथ, शाह और तोमर

गौर हो कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं। किसानों का साफ कहना है कि आज आर-पार की लड़ाई करके आएंगे, रोज-रोज बैठक नहीं होगी। किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की भी घोषणा की है। साथ ही 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है।

आज की बैठक को लेकर किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी, पंजाब के संयुक्त सचिव का कहना है कि बैठक में समाधान निकलने की संभावना है लेकिन जैसे सरकार ने कमियों के साथ बिलों को पारित किया उससे उनकी नीतियों पर आज भी हमें शक है। वो शायद कोई फॉर्मूला निकालें, लेकिन फॉर्मूले से बात नहीं बनेगी। इन कानूनों को रद्द किया जाए।

Farmer Protest News किसानों और सरकार की बैठक से पहले पीएम से मुलाकात करने पहुंचे राजनाथ, शाह और तोमर

यह भी पढ़ें- आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत

यह भी पढ़ें- कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर छिड़ी तीखी ‘जंग’

आज केंद्र सरकार के साथ कृषि कानूनों पर होने वाली बैठक पर किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने कहा कि आज आर-पार की लड़ाई करके आएंगे, रोज-रोज बैठक नहीं होगी। आज बैठक में कोई और बात नहीं होगी, कानूनों को रद्द करने के लिए ही बात होगी।

Farmer Protest News किसानों और सरकार की बैठक से पहले पीएम से मुलाकात करने पहुंचे राजनाथ, शाह और तोमर

इस बीच कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "सरकार बार-बार तारीख दे रही है, सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है।"

Related Post