राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर का इस्तीफा

By  Arvind Kumar July 5th 2019 05:35 PM

नई दिल्ली। गुजरात में एकजुटता का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी को उस समय झटका लग गया जब कांग्रेस के ही दो विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर डाली। एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग के बाद पार्टी के साथ-साथ अपनी विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस के बागी विधायक अल्पेश ठाकोर ने क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस छोड़ दी है। अल्पेश ठाकोर का कहना है कि राहुल गांधी पर भरोसा करके उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया। पार्टी जनाधार खो चुकी है, और हमारे साथ द्रोह हुआ है। हर बार हमें बेइज्जत किया गया, इसलिए मैंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस छोड़ दी है। गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लोकसभा सदस्य चुने जाने की वजह से दोनों राज्यसभा सीटें खाली हैं। गुजरात की इन दो सीटों पर शुक्रवार को उपचुनाव हुए। उपचुनाव के लिए बीजेपी से विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओबीसी नेता जुगलजी ठाकोर मैदान में है। यह भी पढ़ें : एक क्लिक पर जानें केन्‍द्रीय बजट 2019-20 की प्रमुख विशेषताएं —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post