चुनाव में हिंसा मामले में अमित शाह का ममता बनर्जी पर निशाना

By  Arvind Kumar April 11th 2021 02:47 PM

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के शांतिपुर में बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि चौथे चरण में कल एक दुखद घटना हुई। जिस प्रकार से इस घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है ये बहुत दुखद है। उन्होंने कहा, "मैंने ममता दीदी के बयान देखे हैं, उसी बूथ पर सुबह आनंद बर्मन की गुंडों द्वारा हत्या कर दी गई ताकि वहां पर मतदान न हो और CISF के हथियार लूटने की कोशिश की।"

ममता दीदी सिर्फ चार लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं, उनको आनंद बर्मन की मौत की नहीं पड़ी है। मृत्य में भी तुष्टिकरण और वोट की राजनीति करना, ममता दीदी ने बंगाल की राजनीति को कितना नीचे​ गिराया है, ये इसका एक उदाहरण है।

Amit Shah on Mamta Banerjee चुनाव में हिंसा मामले में अमित शाह का ममता बनर्जी पर निशाना

उन्होंने कहा कि उसी सीतलकुची सीट पर ममता दीदी ने कुछ दिन पहले भाषण दिया था कि CAPF वाले आए तो उन्हें घेर लो, उन पर हमला करो। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूँ कि क्या आपका वो भाषण उन 4 लोगों की मौत का जिम्मेदार नहीं है?

चुनाव में हिंसा मामले में अमित शाह का ममता बनर्जी पर निशाना

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कल चौथे चरण के लिए 44 विधानसभा क्षेत्रों में 15,940 मतदान केन्द्रों पर मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान कूच बिहार के अंतर्गत 5-सीतलकुची (एससी) विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 126 पर हिंसा की कुछ घटनाएं सामने आई।

चुनाव में हिंसा मामले में अमित शाह का ममता बनर्जी पर निशाना

विधानसभा चुनाव में निरंतर हिंसा के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने राज्य में शांति पूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए तत्काल प्रभाव से केन्दीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की अतिरिक्त 71 कंपनियों की तैनाती का निर्णय लिया है। बता दें कि बंगाल में पहले ही सीएपपीएफ की 1,000 कंपनियों को तैनात किया है, जिन्हें केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के रूप में जाना जाता है।

Related Post