अनूप धानक ने सीएम और डिप्टी सीएम की मौजूदगी में संभाला पदभार

By  Arvind Kumar November 18th 2019 05:34 PM

चंडीगढ़। भाजपा-जेजेपी गठबंधन की हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनूप धानक ने चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। अनूप धानक सोमवार को करीब दोपहर 3 बजे हरियाणा सचिवालय पहुंचे और आठवें फ्लोर स्थित कार्यालय में अपना कार्यभार संभाला। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्यमंत्री अनूप धानक को पदभार ग्रहण करवाया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जेजेपी विधायक नैना सिंह चौटाला सहित कई विधायक भी मौजूद रहे।

Anoop Dhanak (1) अनूप धानक ने सीएम और डिप्टी सीएम की मौजूदगी में संभाला पदभार

इस मौके पर राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि उन्हें जो दायित्व दिया गया है उसे वे निष्ठापूर्वक पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने उन्हें पुरातत्व एवं संग्रहालय और श्रम एवं रोजगार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है जिसे निभाते हुए चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक वस्तुओं और सभ्यताओं की खोज से लेकर संग्रहालयों के संरक्षण का काम किया जाएगा जिससे न केवल पर्यटन का आकर्षण बढ़ेगा बल्कि रिसर्च को भी बढ़ावा मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में ‘विदेश सहयोग विभाग’ होगा स्थापित, सीएम ने की घोषणा

---PTC NEWS---

Related Post