चौधरी साहब का सियासी गुरूर, सवाल पूछा तो भड़क गए बीरेंद्र सिंह (Video)

By  Arvind Kumar May 6th 2019 01:55 PM -- Updated: May 6th 2019 02:57 PM

हिसार। चौधरी बीरेंद्र सिंह...मौजूदा दौर में भारत सरकार में...केंद्रीय इस्पात मंत्री हैं...इससे पहले ग्रामीण विकास मंत्री, पंचायती राज मंत्री...औऱ यहां तक कि सिंचाई एवं पेयजल विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं..लेकिन हिसार में चौधरी बीरेंद्र सिंह से जब पत्रकारों ने चंद सवाल किए...तो मंत्री जी पत्रकारों को ही पत्रकारिता का मतलब समझाने लगे... चौधरी बीरेंद्र सिंह से पत्रकारों ने हिसार में एक हॉस्पिटल में लोगों को आ रही दिक्कत के बारे में सवाल किया था...लेकिन चौधरी बीरेंद्र इस सवाल पर भड़क गए...बीरेंद्र सिंह पत्रकारों को ही उलटा पत्रकारिता का मतलब समझाने लगे और कहने लगे कि पानी या अस्पताल जैसे छोटे मुद्दों के सवाल उनसे न पूछे जाएं...बीरेंद्र सिहं ने कहा कि अगर कोई पॉलिटिकल सवाल है तो उनसे पूछे जाएं लेकिन अगर बिजली-पानी या फिर अस्पताल से जुड़े कोई स्थानीय मुद्दों के सवाल है तो वो उनसे न पूछे जाएं, बल्कि ऐसे सवाल...विधायक या फिर...स्थानीय नेता से पूछे जाएं... चौधरी बीरेंद्र सिंह यहां पत्रकारों पर खूब भड़के...कहने लगे कि मैं भारत सरकार का मंत्री हूं...और मुझसे...ये छोटे मोटे सवाल मत पूछो...छोटे मोटे सवाल मतलब...हॉस्पिटल क्यों नहीं है...पानी क्यों नहीं है...लोगों को क्या मुश्किलें हैं...औऱ लोग किन हालात में जी रहे हैं... यह भी पढ़ें : अपने ऊपर हुए हमले के बाद बोले केजरीवाल- मेरी जान देश के लिए चली जाए, कोई बात नहीं और हां...चौधरी बीरेंद्र सिंह उन्हीं लोगों की बात कर रहे हैं जिनके सामने ये जनाब इन दिनों...वोट के लिए दर-दर भटक रहे हैं...अपने बेटे को टिकट तो दिला दी...और उसी बेटे बृजेंद्र सिंह के लिए चुनावी प्रचार भी कर रहे हैं...लेकिन चुनाव से हटकर अगर आम लोगों की किसी मुश्किल पर इनसे सवाल पूछ लो...तो चौधरी साहब...भड़क जाते हैं... चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को बीजेपी ने इस बार हिसार से टिकट दिया है...और सियासी गलियारों में चर्चा तो ये भी है कि चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपने इश्तीफे की पेशकश इसी शर्त पर की थी..कि उनके बेटे को टिकट दिया जाए...बीजेपी ने टिकट दे भी दिया...उधर इनकी पत्नी प्रेमलता भी...उचाना से बीजेपी विधायक हैं...और इस सब के बाद भी चौधरी साहब को...आम आदमी के सवालों से डर लगता है...और सवालों से चौधरी साहब...भड़क जाते हैं... यह भी पढ़ेंसवाल पूछने पर पूर्व सीएम ने युवक पर उठा दिया हाथ, हंगामा बढ़ता देख चलती बनीं (Video)

Related Post