राफेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

By  Arvind Kumar November 14th 2019 02:48 PM

नई दिल्ली। राफेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी औपचारिक रूप से देश से मांफी मांगे और राहुल गांधी को भी देश से मांफी मांगनी चाहिए। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिनके हाथ पूरी तरह से भ्रष्टाचार में रंगे हैं, देश की सुरक्षा से जिन्होंने खिलवाड़ किया है, वो अपने प्रायोजित राजनीतिक कार्यक्रम को कोर्ट में न्याय की गुहार से रूप में प्रस्तुत कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर पूरी प्रक्रिया को जांचा जिसे सही बताया, दाम की प्रक्रिया को भी जांचा और सही बताया। सुप्रीम कोर्ट ने ऑफसेट की प्रक्रिया को भी सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि जब ये सुप्रीम कोर्ट से हार गए तो इन्होंने इसे लोकसभा चुनाव में अपना मुख्य मुद्दा बनाया और राहुल गांधी ने तो यहां तक कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारे लोकप्रिय और ईमानदार नेता को चोर कहा है।

Ravishankar राफेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोला, हमारे ईमानदार प्रधानमंत्री के खिलाफ अभियान चलाया, भारत की विदेशों में साख को घटाने की कोशिश की। इसलिए आज राहुल गांधी को देश से माफी मांगने की जरुरत है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आज मानहानि मामले पर माफी मांगने पर आपको छोड़ा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोर्ट ने तो माफ़ी मांगने पर आपको छोड़ दिया, लेकिन क्या देश की जनता से आंख मिलाने के लिए माफ़ी मांगेंगे आप? आज देश ये जानना चाहता है कि वो कौन सी ताकतें थी जो राहुल गांधी के पीछे खड़ी थी। हम इतना ही कह सकते हैं कि यह अभियान पूरी तरह संशय से घिरा हुआ है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार, 6 ने मंत्री तो 4 ने राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ

---PTC NEWS---

Related Post