मुश्किल में गौतम गंभीर, दो वोटर कार्ड रखने के आरोप में शिकायत दर्ज

By  Arvind Kumar April 27th 2019 11:38 AM -- Updated: April 27th 2019 03:33 PM

नई दिल्ली। क्रिकेट से राजनीति के मैदान में उतरे गौतम गंभीर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने उन पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया है। इसे लेकर आप ने उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत भी दर्ज करा दी है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेन ने ट्वीट कर पुलिस कंप्लेंट करने की बात कही है।

आतिशी मार्लेन ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के करोल बाग और राजिंदर नगर के दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से दो मतदाता पहचान पत्र रखने पर पूर्वी दिल्ली के भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है।

वहीं चुनाव आयोग ने भी पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ बिना अनुमति के पूर्वी दिल्ली में रैली आयोजित करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि क्रिकेटर गौतम गंभीर कुछ समय पूर्व ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। पार्टी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली की सीट से मैदान में उतारा है। वे इन दिनों जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ेंसनी देओल के बाद अब मशहूर पंजाबी गायक की बीजेपी में हुई एंट्री

Related Post