बीजेपी प्रत्याशी बोले- विधायक बना तो 'चालान' की दिक्कत कर दूंगा खत्म!

By  Arvind Kumar October 10th 2019 01:03 PM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) हरियाणा विधानसभा चुनाव में नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भारी-भरकम राशि के चालान काटे जाने का मामला भाजपा के लिए सिरदर्द बनता दिख रहा है। आलम ये है कि हरियाणा में अब भाजपा उम्मीदवार को यह कहना पड़ रहा है कि विधायक बनने पर अपने इलाके में वे नये एक्ट के तहत चालान काटने की परेशानी खत्म कर देंगे। फतेहाबाद के भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम की ओर से ऐसी बात कहते हुए जनसभा संबोधन का एक वीडियो सामने आया है।

Dushyant Chautala बीजेपी प्रत्याशी बोले- विधायक बना तो 'चालान' की दिक्कत कर दूंगा खत्म!

वहीं दुड़ाराम के इस बयान पर जेजेपी नेता दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि दुड़ाराम ने इतनी हिम्मत नहीं है कि वे भाजपा में रहकर सरकार के खिलाफ जा सकें। दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि इस तरह के कानूनों को जनता के अनुरूप लागू करवाने का काम जेजेपी कर सकती है और दुष्यंत किसानों के ट्रैक्टर पर लागू होने वाले नियमों के खिलाफ ट्रैक्टर लेकर संसद तक गया था। दुष्यंत ने कहा कि हम सरकार में आने पर पहली कलम से इस तानाशाही कानूनी को खत्म करने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस और इनेलो ने अपने राज में जमकर की लूट खसोट : मनोहर लाल

---PTC NEWS---

Related Post