हरियाणा के इस इलाके में बीजेपी की नो एंट्री के लगे बैनर, ये है वजह

By  Arvind Kumar April 25th 2019 12:47 PM -- Updated: April 25th 2019 12:55 PM

यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) हरियाणा में 12 मई को चुनाव होने हैं और ऐसे में हर व्यक्ति को वोट डालने की अपील भी की जा रही है, लेकिन यमुनानगर का एक ऐसा इलाका है जहां पर भाजपा नेताओं के कालोनी में न आने को लेकर जगह-जगह हिदायत के तौर पर बैनर तो लगा ही दिए हैं वही अगर कोई दूसरी पार्टी का भी कोई कार्यकर्ता घुसा तो उनकी भी डंडों से पिटाई की बात कही जा रही है।

BJP No Entry Poster इलाके के लोगों ने यह कदम गंदगी के चलते उठाया है।

दरअसल इलाके के लोगों ने यह कदम गंदगी के चलते उठाया है। यमुनानगर की रणजीत कालोनी व जैन कालोनी के लोगों का कहना है कि स्वच्छ भारत का नारा देने वाली सरकार ने ही उनकी कालोनी की अनदेखी की है। लोगों का कहना है कि गंदगी से कई लोगों की जान भी चली गई लेकिन कोई भी सुध लेने नहीं आया और अब जब चुनाव आ गए हैं तो नेता अपनी राजनीति करने के लिए इन कालोनियों के चक्कर काटने में लगे हुए हैं।

इन दोनों कालोनियों के लोगों ने अब यही मन बना लिया है कि इस चुनावी पर्व में वह किसी को भी वोट नहीं करेंगे। यहां तक कि अब इन लोगों ने जगह-जगह भाजपा को लेकर वोट मांगने के लिए कालोनी में न आने की हिदायतें दी हैं।

यह भी पढ़ेंबिहार के दरभंगा में बोले मोदी- कुछ लोगों को ‘भारत माता की जय’ से समस्या

Related Post