'दीदी' और शाह आमने-सामने, जाधवपुर में रैली की नहीं मिली इजाजत

By  Arvind Kumar May 13th 2019 11:31 AM -- Updated: May 13th 2019 11:35 AM

कोलकाता। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में रैली करने की इजाजत नहीं मिली है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक प्रशासन ने उन्हें रैली करने और हेलिकॉप्टर लैंड करने की इजाजत नहीं दी है। प्रशासन के इस फैसले के बाद पश्चिम बंगाल की सियासत में उबाल मचना स्वभाविक है। इसे लेकर बीजेपी चुनाव आयोग में शिकायत कर सकती है।

Amit Shah 'दीदी' और शाह आमने-सामने, जाधवपुर में रैली की नहीं मिली इजाजत

ज्ञात हो कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हमलों का जवाब देते हुए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मैं इंच-इंच का बदला लूंगी।

Amit Shah Rally Programe पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करने वाले थे अमित शाह

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के तहत 9 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है। इसी के चलते यहां चुनाव प्रचार जोरों पर है और इस आखिरी चरण में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहती है।

इसी के चलते सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की पश्चिम बंगाल में तीन रैलियां प्रस्तावित हैं। हालांकि अन्य दो रैलियों को तो परमिशन मिल गई जबकि जाधवपुर में होने वाली रैली की परमिशन रद्द कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़

Related Post