बीजेपी की देशव्यापी बाइक रैली, हरियाणा में सीएम सहित तमाम नेताओं ने लिया हिस्सा

By  Arvind Kumar March 2nd 2019 04:11 PM -- Updated: March 2nd 2019 04:24 PM

चंडीगढ़। लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने देशभर में जहां अनेक कार्यक्रम कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया है वहीं अब रैलियां कर लोगों के बीच माहौल बनाया जा रहा है। चुनावों की घोषणा से ठीक पहले बीजेपी ने अपना आखिरी सबसे बड़ा देशव्यापी अभियान शनिवार को शुरू किया है। इस अभियान के तहत विजय संकल्प बाइक रैली निकालकर बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को अपने साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर ने भी करनाल में विजय संकल्प बाइक रैली में हिस्सा लिया। यहां बुलेट पर सवार होकर मुख्यमंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की बाइक रैली में शामिल हुए। [caption id="attachment_263973" align="aligncenter" width="700"]CM Manohar Lal मुख्यमंत्री मनोहर ने भी करनाल में विजय संकल्प बाइक रैली में हिस्सा लिया।[/caption] वहीं टोहाना विधानसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली। उन्होंने इस बाइक रैली के माध्यम से लोगों को पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। यह भी पढ़ें : 10 मार्च को पिहोवा में होगी अकाली दल की बड़ी रैली [caption id="attachment_263977" align="aligncenter" width="700"]Relly इसी तरह से धर्म नगरी कुरूक्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बीजेपी ने बाइक रैली निकाली।[/caption] इसी तरह से धर्म नगरी कुरूक्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बीजेपी ने बाइक रैली निकाली। कुरूक्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश भक्ति के गानों के साथ बाइक रैली निकाली। यह रैली पूरे जश्न के साथ सेक्टर 17 से शुरू होकर कुरूक्षेत्र के विभिन्न गांव से होती हुई अभिमन्यु पुर के गांव अमीन में पहुंची। [caption id="attachment_263978" align="aligncenter" width="700"]BJP भाजपा का यह तीसरा देशव्यापी कार्यक्रम है[/caption] आपको बताते चलें कि भाजपा का यह तीसरा देशव्यापी कार्यक्रम है जिसमें करीब एक करोड़ से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है। लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले भाजपा पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए अपने पक्ष में माहौल बना रही है। बहरहाल देखना होगा कि इन कार्यक्रमों का बीजेपी का आने वाले चुनावों में क्या फायदा मिलता है। यह भी पढ़ेंहांसी में रैली कर इनेलो ने भरी हुंकार, चौटाला बोले- मजबूर होकर रिहा करेगी सरकार

Related Post