पांवटा में BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, बनाई गई पार्टी की आगामी रणनीति

By  Arvind Kumar March 15th 2020 05:15 PM

पांवटा साहिब। पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जारी है। बैठक के पहले दिन बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि 27 साल बाद पांवटा की पावन धरती पर भाजपा कार्यसमिति की बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की नई टीम का गठन हुआ है और उसके लिए उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती एवं प्रदेश के संगठन मंत्री पवन राणा को शुभकामनाएं दी जिस प्रकार से पूर्व के संगठन ने बूस्टर का कार्य खड़ा किया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि इस कार्यसमिति की बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित हुआ है।

BJP Working Committee Meeting Begin in Paonta पांवटा में BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, बनाई गई पार्टी की आगामी रणनीति

बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की योजनाएं जन-जन तक धरातल पर किस प्रकार पहुंचे इस बारे में संगठन और सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह समन्वय प्रदेश स्तर से जिला मंडल और बूथ स्तर तक बनाया जाएगा।

BJP Working Committee Meeting Begin in Paonta पांवटा में BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, बनाई गई पार्टी की आगामी रणनीति

बता दें कि बैठक में पार्टी की आगामी गतिविधियों की रणनीति बनाई जा रही है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल का कहना है कि बूथों पर किस प्रकार की कार्ययोजना रहेगी, जन-जन तक कैसे पहुंचना है और सरकार की नीतियों को जनता के बीच किस प्रकार से लेकर जाने हैं, इन सब विषयों को लेकर प्रदेश कार्यसमिति में विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंकोरोना वायरस: हाथ तो साफ कर रहें पर मोबाइल फोन का क्या? टॉयलेट सीट से भी गंदा है!

---PTC News---

Related Post