हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, 28 को पेश होगा बजट

By  Arvind Kumar February 20th 2020 11:12 AM -- Updated: February 20th 2020 11:22 AM

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के अभिभाषण के साथ प्रात: 11 बजे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का औपचारिक रूप से आगाज हुआ। 3 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र के दौरान पांच छुट्टियां होंगी। बताया जा रहा है कि 28 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। इस बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ही बजट पेश करेंगे। क्योंकि वित्त मंत्रालय उन्हीं के पास है।

Budget session of Haryana Legislative Assembly starts from today हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, 28 को पेश होगा बजट

इससे पहले सरकार ने विधायकों के साथ तीन दिवसीय पूर्व बजट परामर्श बैठक आयोजित की। इसे लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि बजट पूर्व विधायकों के साथ विचार विमर्श बैठक का आयोजन करने की हरियाणा ने एक नई पहल की है और आशा है कि अन्य राज्य इसका अनुसरण करेंगे। बैठक में आए अच्छे सुझावों को बजट के मानदण्डों के अनुरूप अधिक से अधिक शामिल करने का प्रयास किया जाएगा जो इस बजट 2020-21 में देखने को मिलेगा।

Budget session of Haryana Legislative Assembly starts from today हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, 28 को पेश होगा बजट

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि विधायकों ने पार्टी लाईन से ऊपर उठकर सुझाव दिए हैं। मुख्यमंत्री ने विधायकों द्वारा राजस्व बढ़ाने के दिए गए सुझावों का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश का बजट राजस्व व खर्चे के आंकड़ों का लेखा जोखा होता है। उन्होंने 8 जनवरी से प्री बजट बैठकों की शुरूआत की गई थी, आज यह विधायकों के साथ अंतिम बैठक थी।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के कर्मचारियों को मिलेगा सरकारी आवास, जल्द करें आवेदन

---PTC NEWS---

Related Post