पश्चिम बंगाल में समय से पहले ही प्रचार पर लगी रोक, कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र का काला दिन

By  Arvind Kumar May 15th 2019 08:57 PM -- Updated: May 16th 2019 10:18 AM

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। अयोग ने राज्य में चुनाव प्रचार पर 16 तारीख को ही रोक लगाने का निर्णय लिया है। हालांकि नियम के अनुसार प्रचार 17 तारीख को शाम 5 बजे बंद होना था, लेकिन अब ये 16 मई को रात 10 बजे से ही बंद हो जाएगा।

आयोग के इस फैसले को कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लोकतंत्र का काला दिन कहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा की पश्चिम बंगाल पर चुनाव आयोग के आदेश में अनुच्छेद 14 और 21 के अंतर्गत जरूरी प्रक्रिया का अनुपालन नहीं हुआ है तथा आयोग ने सबको समान अवसर देने के संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन भी नहीं किया। यह संविधान के साथ किया अक्षम्य विश्वासघात है।

यह भी पढ़ेंरैली रद्द होने पर बोले योगी- बगदादी से प्रभावित होकर “बगदीदी” बनने का सपना नहीं होगा पूरा

Related Post