नामांकन रद्द हुआ तो पेड़ पर चढ़ गया प्रत्याशी, जमकर किया हंगामा

By  Arvind Kumar April 20th 2019 05:04 PM -- Updated: April 20th 2019 05:08 PM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के धौरहरा में एक प्रत्याशी उस समय पेड़ पर चढ़ गया जब उसे पता चला कि उसका नामांकन रद्द हो गया है। प्रत्याशी ने पेड़ पर चढ़ने के बाद फांसी लगाने की धमकी दी। हालांकि पुलिस-प्रशासन के समझाने के बाद प्रत्याशी पेड़ से उतर गया।

यह भी पढ़ेंममता के गढ़ में गरजे मोदी, बोले- इस बार लोगों ने ‘दीदी’ को समझाने की ठान ली है

दरअसल शनिवार को धौरहरा लोकसभा सीट के लिए दायर नामांकन पत्रों की जांच की जा रही थी। इस जांच के बाद आरओ ने सात लोगों के पर्चे खारिज कर दिए। जैसे ही इस बात की सूचना प्रत्याशियों को मिली तो वे कलेक्ट्रेट पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।

Hungama हंगामा करने वाले प्रत्याशियों का कहना है कि प्रशासन लोकतंत्र की हत्या कर रहा है।

हंगामा करने वाले प्रत्याशियों का कहना है कि प्रशासन लोकतंत्र की हत्या कर रहा है। सिर्फ ईवीएम की संख्या बचाने और बड़ी पार्टियों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रशासन ने उनके नामांकन खारिज किए हैं।

यह भी पढ़ें: मायावती पर बरसें योगी, जो आंबेडकर का अपमान करते थे उनके लिए प्रचार कर रहीं ‘बहनजी’

Related Post