दिल्ली में चुनाव प्रचार में जुटी सीएम जयराम और उनकी टीम

By  Arvind Kumar January 30th 2020 01:24 PM -- Updated: January 30th 2020 01:26 PM

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के तमाम बड़े नेताओं सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हिमाचल के मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम भी दिल्ली में पिछले कई दिनों से सक्रिय है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आए दिन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।

CM Jairam Thakur campaigns in favor of BJP Candidates in Delhi दिल्ली में चुनाव प्रचार में जुटी सीएम जयराम और उनकी टीम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेता नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे हैं, ताकि वह इसका फायदा उठा सकें। यह बात उन्होंने नई दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य विभिन्न धर्मों के उन पीड़ित लोगों को राहत प्रदान करना है, जो बहुसंख्यक समुदाय के अत्याचार के कारण पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और राजनैतिक इच्छाशक्ति के कारण ही संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर राजनीति करना अनुचित है, क्योंकि भारत में रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोग इस अधिनियम से प्रभावित नहीं होंगे।

CM Jairam Thakur campaigns in favor of BJP Candidates in Delhi दिल्ली में चुनाव प्रचार में जुटी सीएम जयराम और उनकी टीम

जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने दिल्ली के लोगों को विभिन्न तरह के लाभ दिए हैं और एनडीए सरकार में पिछले छह वर्षों में उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को और आसान बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में देश ने विकास की नई ऊंचाईयां छुई हैं और लोगों को अनेक लाभ प्रदान किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों से भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे उन्हें दिल्ली में भी डबल ईंजन का विकास प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और विपक्ष के नेताओं द्वारा दिल्ली के विकास तथा लोगों को लाभ प्रदान करने में उत्पन्न की जा रही बाधाओं से छुटकारा मिलेगा।

CM Jairam Thakur campaigns in favor of BJP Candidates in Delhi दिल्ली में चुनाव प्रचार में जुटी सीएम जयराम और उनकी टीम

वहीं हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि राजनीतिक दलों को शाहीन बाग मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। शाहीन बाग में देशद्रोही नारे लग रहे हैं।उन्होंने कहा देश को तोड़ने की साजिश हो रही है। बहाना नागरिकता संशोधन अधिनियम का है। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी को यह तुरंत राष्ट्रीय स्तर पर घोषित करना होगा कि वे शाहीन बाग के साथ है या विरोध में है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस व आम आदमी पार्टी केवल वोटों के लालच में शाहीन बाग की घटनाओं का विरोध न करके टुकड़े – टुकड़े गैंग को मजबूत करने में सहयोगी बन रहे हैं।

यह भी पढ़ेंशादी में दूल्हे ने कुछ ऐसे किया CAA का समर्थन

---PTC NEWS---

Related Post