किसान आंदोलन पर सीएम खट्टर का बड़ा बयान, कहा- कृषि कानूनों का कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा

By  Arvind Kumar June 17th 2021 12:16 PM

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि तीनो कृषि कानूनों का कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा। किसान एक बार इन कानूनों को लागू होने दे। आगर कोई आपत्ति आती है तो फिर इस मसले को बैठकर सुलझा दिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो काम किया उसको देखते हुये नीति आयोग ने जो मूल्यांकन किया है, बड़े प्रदेशों में हरियाणा नम्बर वन पर आया है इस बार हमारे 10 अंक बड़े हैं। सीएम ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत नौकरी देने का जो वादा था वो हमने पूरा किया है। यह भी पढ़ें- गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार को दी चेतावनी, कही ये बात यह भी पढ़ें- अब राशन डिपो पर भी मिलेगा जनरल स्टोर का सामान [caption id="attachment_507300" align="aligncenter" width="1280"] सीएम खट्टर बोले- हमने 600 दिन में 1200 दिन के बराबर काम किया[/caption] मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकार के एक फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की वजह से ऑनलाइन शिक्षा हो रही है। इसलिए हमने फ़ैसला लिया है कि 8वीं से 12वीं तक के बच्चों को टैबलेट दिया जाएगा ताकि ऑनलाइन शिक्षा में सहयता मिले। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बड़े शहरों में 4th फ्लोर का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 1200 से ऊपर कॉलोनी ऐसी है जो अधिकृत नहीं है उन्हें जल्दी अधिकृत किया जायेगा। हरियाणा ऐसी स्टेट हैं जहाँ 65 फीसदी गांव में 24 घण्टे बिजली मिलती है।

Related Post