सीएम मनोहर लाल ने करनाल में की पोलियो अभियान की शुरूआत

By  Arvind Kumar September 26th 2021 03:36 PM

करनाल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में पोलियो अभियान की शुरूआत कर की। उन्होंने बच्चों को दवाई भी दी। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “करनाल ज़िले में हमने इसकी शुरूआत की है। हमारा करनाल में 2 लाख बच्चों को पोलियो दवाई पिलाने का लक्ष्य है। इस अभियान में हरियाणा के 14 ज़िलों को रखा गया है।”

उन्होंने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य है, मैंने इसकी करनाल में शुरुआत की है। 0 से 5 साल के बच्चे स्वस्थ्य रहे इसलिए ये अभियान चलाया जा रहा है जो 30 सितंबर तक चलेगा।

यह भी पढ़ें- चैटिंग करने से रोका तो पत्नी ने पति को डंडे से पीटा, तीन दांत टूटे

यह भी पढ़ें- प्रकाश सिंह बादल ने क्षेत्रीय पार्टियों से किया एकजुट होने का आह्वान

वहीं कल किसानों के भारत बन्द पर सीएम ने कहा कि लोकतंत्र है, अपने आंदोलन के नाते से किसान कर सकते हैं पर सब शांतिपूर्ण रहे। मेरी किसानों से अपेक्षा है कि वो किसी को जबरदस्ती बन्द करने के लिए ना कहें क्योंकि सबका अपना अधिकार है। वहीं उन्होंने बताया कि भारत बंद के दौरान सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त रहेंगे।

Related Post