बिहार में पलटेगा सियासी गेम? क्या फिर तेजस्वी के साथ सरकार बनाएंगे नीतिश कुमार

By  Vinod Kumar August 9th 2022 12:21 PM -- Updated: August 9th 2022 12:22 PM

बिहार की राजनीति में पिछल कल से भारी उथल पुथल मची हुई है। अटकलें हैं कि सीएम नीतिश कुमार बीजेपी से गठबंधन तोड़कर आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ मुद्दों पर बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी की अलग अलग बैठकों का दौर जारी है। आरजेडी-जेडीयू समेत बीजेपी ने अपने अपने विधायकों को पटना में रहने के आदेश दिए हैं। जेडीयू-आरजेडी और बीजेपी की बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है। बताया जा रहा है कि नीतिश कुमार अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते हैं। इस्तीफा देने के बाद वो आरजेडी के साथ सरकार बना सकते हैं। Bihar elections 2020: Onion thrown at Nitish Kumar in Madhubani rally वहीं, लालू प्रसाद यादव के पटना आवास पर राजद के विधायकों और सांसदों की बैठक शुरू हो गई है। बताया गया कि बैठक में विधायकों के फोन बाहर रखवा दिए गए थे। विधायकों-सांसदों के खाने पीने का इंतजाम भी अंदर ही किया गया है। Bihar elections 2020: Onion thrown at Nitish Kumar in Madhubani rally सूत्रों के हवाले के खबर है कि कांग्रेस ने भी आरजेडी और जेडीयू को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के विधायक शकील अहमद ने दावा किया है कि सरकार गिर चुकी है। कांग्रेस के तमाम विधायक राबड़ी देवी का आवास पहुंचे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बैठक के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। सीएम कौन होगा अभी इस पर बात नहीं हुई है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने अपने नेताओं, सांसदों और विधायकों को इस मुद्दे पर किसी भी तरह का बयान ना देने के लिए कहा है।बीजेपी हाईकमान ने कहा है कि जेडीयू, नीतीश कुमार और एनडीए के भविष्य के बारे में पूछे गए सवालों पर किसी भी तरह की नकारात्मक टिप्पणी से बचने को कहा है।

Related Post