जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर लड़ेंगे चुनाव, औपचारिक ऐलान जल्द

By  Arvind Kumar March 14th 2019 05:15 PM -- Updated: March 14th 2019 05:18 PM

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक गठबंधन को लेकर दोनों दलों के बीच जल्द ही दिल्ली में बैठक होने जा रही है, जिसमें गठबंधन का औपचारिक रूप से ऐलान किया जाएगा। इस गठजोड़ से जहां जम्मू में कांग्रेस को मदद मिलने वाली है, वहीं कश्मीर में कांग्रेस अपनी सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस को मदद करेगी।

Congress-National Conference बताया जा रहा है कि औपचारिक रूप से जल्द ही इस गठजोड़ का ऐलान किया जाएगा।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। जम्मू में लोकसभा की 2 और कश्मीर में तीन सीटें हैं। कश्मीर में जहां 2014 के लोकसभा चुनाव में पीडीपी ने तीनों सीटें जीती थीं, वहीं जम्मू की 2 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने मांगा कांग्रेस और जेजेपी का साथ, कहा- भाजपा को हराने के लिए साथ लड़ें चुनाव

Related Post