कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया हरियाणा में खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने का आरोप

By  Ajeet Singh October 25th 2019 05:23 PM

चन्डीगढ़। कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर हरियाणा में विधायकों की ख़रीद फ़रोख्त कर जुगाड़ वाली सरकार बनाने का इलज़ाम लगाते हुए कहा है कि चुनाव में भाजपा के 8 मंत्रियों और बड़े नेताओं के हारने से सिद्ध होता है कि भाजपा को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी की अगुवाई में वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि चुनाव के बाद भाजपा का दोगला चेहरा सबके सामने आ चुका है सुरजेवाला ने कहा, “भाजपा किसानों के हितों की खुली बोली लगाने पर तुली हुई है लेकिन कांग्रेस अब चुप नहीं बैठेगी।” [caption id="attachment_353512" align="alignnone" width="700"]Gopal Kanda कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया हरियाणा में खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने का आरोप[/caption] हरियाणा में लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा समेत अन्य निर्दलीय विधायकों के समर्थन से भाजपा के सरकार बनाने की तिकड़मबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा "जब कांडा हरियाणा सरकार में मंत्री थी तो उस समय के नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बयान देखिये। उस वक़्त भारतीय जनता पार्टी का क्या रुख था ?" यह भी पढ़ें : भाजपा को 6 विधायकों की जरुरत, निर्दलीय विधायकों का मिल सकता है समर्थन तब की कांग्रेस सरकार ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गोपाल कांडा को गृह मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था लेकिन अब उसी गोपाल कांडा के साथ जिसपर एक लड़की के रेप का आरोप तो है ही साथ उस लड़की की माँ ने भी गोपाल कांडा की वजह से ज़हर खा कर आत्महत्या का रास्ता चुना था उसी के सहयोग से भाजपा दोहरा मापदंड अपनाते हुए खरीद फरोख्त के सहारे सरकार बनाने में लगी हुई है यहाँ तक की खट्टर सरकार के लगभग सभी मंत्री हार गए उन्हें जनता ने नकार दिया है और बहुमत नहीं दिया है अगर भाजपा सरकार बनाती है तो ये सरकार असंवैधानिक और गैरकानूनी होगी। ---PTCNews---

Related Post