पंजाब में कृषि विधेयक पारित, कांग्रेस नेता सिंघवी बोले- केंद्र के पास ‘गलती’ सुधारने का मौका

By  Arvind Kumar October 21st 2020 10:34 AM

चंडीगढ़। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब विधानसभा में 4 बिल पास किए गए हैं। कांग्रेस नेता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने इन बिलों को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये सकारात्मक रुप से ऐतिहासिक है क्योंकि ये किसानों को समृद्धि दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब ने नरेंद्र मोदी सरकार को अपनी ‘गलती’ सुधारने का मौका दिया है।

Agriculture Bill passed in Punjab पंजाब में कृषि विधेयक पारित, कांग्रेस नेता सिंघवी बोले- केंद्र के पास ‘गलती’ सुधारने का मौका

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश के पर एक आदर्श विधेयक का मसौदा तैयार किया था और सुझाव के तौर पर कांग्रेस शासित राज्यों के पास भेजा गया था। इे लेकर पंजाब ने  पहल की और विधेयक पारित किए।

यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता

Agriculture Bill passed in Punjab पंजाब में कृषि विधेयक पारित, कांग्रेस नेता सिंघवी बोले- केंद्र के पास ‘गलती’ सुधारने का मौका

बता दें कि इन विधेयकों में किसी कृषि समझौते के तहत गेहूं या धान की बिक्री या खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर नहीं होगी। ऐसा करने पर तीन साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें- इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला

Agriculture Bill passed in Punjab पंजाब में कृषि विधेयक पारित, कांग्रेस नेता सिंघवी बोले- केंद्र के पास ‘गलती’ सुधारने का मौका

वहीं कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि इन बिलों के पास होने से किसानों को फायदा होगा। अब एमएसपी से कम में खरीद नहीं की जा सकेगी, यह अनिवार्य होगा। वहीं उससे कम कोई करारनामा माना नहीं जाएगा।

Related Post