जल्द ही एक घोटाले का खुलासा करेंगे तंवर, बढ़ सकती हैं सरकार की मुश्किलें (Video)

By  Arvind Kumar March 9th 2019 03:32 PM -- Updated: March 9th 2019 06:21 PM

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा है कि भाजपा ने हमेशा से खनन व भू-माफिया को संरक्षण प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हजारों करोड़ों का घोटाला किया है। उन्होंने दावा किया कि शीघ्र घोटाले का पर्दाफाश करेंगे और आने वाले समय में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने पीएलपीए मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हस्तक्षेप किये जाने पर कोर्ट का आभार जताया है। [caption id="attachment_267077" align="aligncenter" width="700"]Ashok Tanwar चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा: तंवर[/caption] यह भी पढ़ें : राजनीति के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, अब जेजेपी से सियासी पारी खेलेंगे ये कर्मचारी नेता

  • लोकसभा के लिये पार्टी प्रत्याशियों को लेकर चर्चा का दौर जारी
  • चुनावों की घोषणा के तुरंत बाद प्रत्याशियों का होगा ऐलान
  • आरोप, भाजपा ने हमेशा खनन व भू माफिया को दिया है संरक्षण
  • सरकार पर लगाया हजारों करोड़ के घोटालों का आरोप
तंवर ने आगे कहा कि लोकसभा के लिए पार्टी प्रत्याशियों को लेकर चर्चा का दौर जारी है और चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा। तंवर अपने सिरसा आवास पर कार्यकर्ताओं की मुलाकात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान दावा किया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है। [caption id="attachment_267076" align="aligncenter" width="700"]Ashok Tanwar तंवर अपने सिरसा आवास पर कार्यकर्ताओं की मुलाकात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।[/caption] यह भी पढ़ें : दुष्यंत चौटाला डबवाली से लड़ सकते है विधान सभा का चुनाव, दिग्विजय ने दिए संकेत साथ ही तंवर ने बीजेपी पर लोकसभा चुनाव में देरी किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों को लेकर चुनाव में देरी की जा रही है। उन्होंने भाजपा पर तानाशाही का भी आरोप लगाया और कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है। यह भी पढ़ेंमुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने दी सफाई (Video)

Related Post