हुड्डा बोले- भाजपा राज में बिजली गुल, बिल फुल

By  Arvind Kumar October 14th 2019 01:12 PM

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा जोरशोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। इस दौरान हुड्डा जहां अपने मेनिफेस्टो के बारे लोगों को बता रहे हैं वहीं उन्होंने पूछा है कि नये वादे करने वाली भाजपा पहले बताए कि 2014 के कितने वादों को पूरा किया। हुड्डा रविवार को राई हलके से कांग्रेस प्रत्याशी जयतीर्थ दहिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमले किए।

Hooda 3 हुड्डा बोले- भाजपा राज में बिजली गुल, बिल फुल

हुड्डा ने बीजेपी सरकार में फुल बिजली के बिल वसूलने का आरोप लगाया जबकि ज्यादातर समय बिजली गुल रहती थी। उन्होंने कहा कि हमारा वादा है कि बिजली फुल, बिल आधा।

Hooda 2 हुड्डा बोले- भाजपा राज में बिजली गुल, बिल फुल

हुड्डा ने कहा कि युवाओं को रोजगार देंगे और जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक बेरोजगारी भत्ता देंगे। पोस्ट ग्रेजुएट को 10,000, ग्रेजुएट को 7000 रुपया भत्ता देंगे। उन्होंने कहा कि आपके दम और ताकत से ही हमने पहले सरकार बनायी थी। आपके पास अब फिर अपनी सरकार बनाने का मौका है।

यह भी पढ़ें2014 के 75 वादे अधूरे छोड़कर भाजपा ने फिर छोड़े 150 जुमले : दुष्यंत चौटाला

---PTC NEWS--

Related Post