लागू नहीं हो सकता कांग्रेस का घोषणापत्र, करनाल में बोले सीएम खट्टर

By  Arvind Kumar October 14th 2019 03:26 PM -- Updated: October 14th 2019 03:28 PM

करनाल। (डिंपल चौधरी) सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि बगैर सोचे समझे ही प्रलोभन पत्र जारी कर दिया। यह हकीकत में हो ही नहीं सकता। इसलिए कांग्रेस से बचकर रहना और पब्लिक को जागरूक करें। मतदान करने के प्रति अधिक से अधिक लोगों को उनकी ड्यूटी समझाए।

Manohar Lal 3 लागू नहीं हो सकता कांग्रेस का घोषणापत्र, करनाल में बोले सीएम खट्टर

इस दौरान मतदान करने और करवाने के लिए भवन में लोगों को शपथ भी दिलवाई गई। सीएम ने कहा कि वोट के लिए सामान बांटना बिल्कुल गलत है। हम सिस्टम से चल रहे हैं, जिसका समाज को भला हों। कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी कर दिया है, यह लागू ही नहीं हो सकता। हम जनता को वही भरोसा देंगे, जो कर सकें। सीएम ने कहा कि हमारा मकसद अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है।

Manohar Lal 4 लागू नहीं हो सकता कांग्रेस का घोषणापत्र, करनाल में बोले सीएम खट्टर

सीएम ने दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी पर चुटकी ली कि प्रदेश में एक गप्पू आया है, बच्चा पार्टी, जमुला पार्टी… कुछ भी कहें, इन्हें पता ही नहीं है कि क्या बोलना है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए घेराबंदी करनी पड़ती है। हम दावा नहीं करते हैं कि गलत काम बंद हो गए हैं, लेकिन जनता के सहयोग से उनको रोक देंगे।

यह भी पढ़ें : 2014 के 75 वादे अधूरे छोड़कर भाजपा ने फिर छोड़े 150 जुमले : दुष्यंत चौटाला

---PTC NEWS--

Related Post