कांग्रेस नेता करण दलाल का आरोप, रोडवेज में घपले को दफनाने के हो रहे प्रयास

By  Arvind Kumar July 24th 2019 06:00 PM

चंडीगढ़। (संजय मल्होत्रा) कांग्रेस नेता करण दलाल का कहना है कि किलोमीटर स्कीम में भाजपा सरकार सारे कानून को ताक पर रखकर इस घपले को दफनाने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और बड़े सीनियर आईएएस अधिकारी संलिप्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस स्कीम में सरकार ने ना कानून की परवाह की न हाईकोर्ट की परवाह की। दलाल ने कहा कि विजिलेंस जांच भी हाईकोर्ट के जज की वजह से की गई है।

Haryana Roadways कांग्रेस नेता करण दलाल का आरोप, रोडवेज में घपले को दफनाने के हो रहे प्रयास

दलाल ने आरोप लगाया कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि विजिलेंस जांच में दोषी पाए गए ट्रांसपोटर्स और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि इस समय मंत्री व मुख्यमंत्री को बचाने की साजिश चलाई जा रही है। जब हाईकोर्ट ने खुद माना है कि यह बहुत बड़ा स्कैंडल है तो इनके खिलाफ क्यों नहीं मुकदमा दर्ज किया जा रहा।

यह भी पढ़ेंकैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, जारी होगा नोटिस

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post