गुलाब नबी आजाद, कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा के खिलाफ कांग्रेसियों ने ही खोला मोर्चा

By  Arvind Kumar November 23rd 2020 02:17 PM

रोहतक। (अंकुर सैनी) कांग्रेस पार्टी से ताल्लुकात रखने वाले दो पूर्व मंत्रियों ने अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए हैं। रोहतक में प्रेस वार्ता कर पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा व कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल और आंनद शर्मा को पार्टी से निकालने की मांग की है।

पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा व सुभाष बत्रा ने कांग्रेस के पूर्व हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद व अन्य नेताओं पर पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। सुभाष बत्रा ने कहा कि यह अपनी ही पार्टी नेतृत्व के खिलाफ तीनों नेताओं की एक साजिश है।

Ghulam Nabi Azad News Update गुलाब नबी आजाद, कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा के खिलाफ कांग्रेसियों ने ही खोला मोर्चा

बत्रा ने कहा कि जब पार्टी सत्ता से बाहर जाती है, उस वक्त जो पॉवर के भूखे बैठे लोग होते हैं वो पार्टी को छोड़कर सत्ताधारी पार्टी में जाने की सोचते हैं।

यह भी पढ़ें- कोविड की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली लैब का भंडाफोड़

Ghulam Nabi Azad News Update गुलाब नबी आजाद, कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा के खिलाफ कांग्रेसियों ने ही खोला मोर्चा

वहीं पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि गुलाम नबी आजाद और उनके साथी भाजपा के इशारे पर कांग्रेस पार्टी को तोड़ने की साज़िश रच रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व इन नेताओं पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर करे या फिर नेता पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बोलना बंद करें।

यह भी पढ़ें- हरियाणा से बाहर पैर पसारेगी जेजेपी, जल्द अन्य कई राज्यों में करेगी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति

Ghulam Nabi Azad News Update गुलाब नबी आजाद, कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा के खिलाफ कांग्रेसियों ने ही खोला मोर्चा

उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली पुलिस इजाज़त देगी तो गुलाम नबी आजाद के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। एक सवाल के जवाब ने कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि यदि भूपेंद्र हुड्डा भी पार्टी की खिलाफत करेंगे तो वह उनके विरोध में प्रदर्शन करने वाले सबसे पहले नेता होंगे।

Related Post