स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा बयान, पूरे देश में फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन

By  Arvind Kumar January 2nd 2021 11:58 AM -- Updated: January 2nd 2021 12:12 PM

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरे देश में फ्री मिलेगी। दरअसल कोरोना वैक्सीन को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगा।

Corona Vaccine स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा बयान, पूरे देश में फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोरोना वैक्सीन फ्री में उपलब्ध कराने के सवाल पर कहा था कि दिल्ली में लोगों को दवाइयां और उपचार मुफ्त में ही उपलब्ध करवाया जाता है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की बैठक में किसानों की मांगों के समर्थन में प्रस्ताव पास

Corona Vaccine स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा बयान, पूरे देश में फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन

इस बीच आज वैक्सीन का ड्राई रन भी हो रहा है। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर आज COVID-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन हो रहा है। इसका मकसद केवल यह पता लगाना है कि सरकार का वैक्सीनेशन का प्‍लान कितना कारगर है।

यह भी पढ़ें- नए साल पर जियो का तोहफा, अब किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कर सकेंगे वाइस कॉल्स

Corona Vaccine स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा बयान, पूरे देश में फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया लेगा। ऐसे में जल्द ही कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होने की उम्मीद जग गई है।

Related Post