प्रदेश को लूटने वाले हुड्डा बरोदा में खुद को बता रहे जनता के हितैषी: दुष्यंत

By  Arvind Kumar October 31st 2020 09:34 AM -- Updated: October 31st 2020 09:36 AM

  • बरोदा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत
  • दुष्यंत ने कांग्रेस व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर बोला बड़ा सियासी हमला
  • प्रदेश को लूटने वाले हुड्डा आज बरोदा में खुद को बता रहे जनता के हितैषी – दुष्यंत
  • बरोदा में गठबंधन सरकार के मुकाबले हुड्डा ने आधा भी विकास कार्य नहीं किया
  • कांग्रेस प्रत्याशी बस हुड्डा तक सीमित, योगेश्वर आपके लिए राष्ट्रपति-पीएम तक जा सकते हैं
  • विकास व बदलाव के लिए पहलवान योगेश्वर दत्त को वोट दें बरोदावासी - डिप्टी सीएम

सोनीपत/चंडीगढ़। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जोरदार सियासी हमला बोला हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अपने राज में प्रदेश को दस साल तक लूटकर खाने वाले लोग आज बरोदा उपचुनाव में खुद को जनता का हितैषी किस मुंह से बता रहे हैं जबकि इन्होंने ही अपने राज में रॉबर्ट वाड्रा जैसे बाहरी लोगों से प्रदेश को लूटवाने का काम किया।

दुष्यंत चौटाला ने पिता-पुत्र भूपेंद्र व दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए बरोदावासियों से सवाल किया कि मौजूदा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में प्रदेश मे कई बड़े बदलाव किए हैं और बरोदा में दो कॉलेज, यूनिवर्सिटी की घोषणा, सड़कों के निर्माण कार्य के लिए करीब 35 करोड़ रूपये और ग्राम पंचायतों के विकास के लिए करीब 43 करोड़ रूपये आदि ऐसे अनेकों कदम क्षेत्र के विकास के लिए उठाए है।

यह भी पढ़ें- दुष्यंत का दावा, बरोदा उपचुनाव में भारी मतों से भाजपा-जजपा गठबंधन दर्ज करेगा जीत

Deputy CM Dushyant Chautala प्रदेश को लूटने वाले हुड्डा बरोदा में खुद को बता रहे जनता के हितैषी: दुष्यंत

उन्होंने कहा कि क्या हुड्डा ने इससे आधा भी काम बरोदा के लिए किया है? वे शुक्रवार को बरोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगाणा, भावड़, मदीना, रूखी, रभड़ा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त के लिए वोट की अपील कर रहे थे। चुनाव प्रचार के लिए बरोदा पहुंचे डिप्टी सीएम का ग्रामीणों ने जगहों-जगहों पर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस पर गोवा में कचरा फैलान का आरोप, कंगना रनौत ने साधा निशाना

Deputy CM Dushyant Chautala प्रदेश को लूटने वाले हुड्डा बरोदा में खुद को बता रहे जनता के हितैषी: दुष्यंत

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बरोदावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह व उनके बेटे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा एक साल से जो बरोदा में कभी आए नहीं थे आज वे उपचुनाव में वोट के लिए गली-गली घूम रहे है और खुद को बरोदा का अपना बता रहे है।

educare

उन्होंने कहा कि जब कभी बरोदा की विकास की बात आई तो ये कभी बरोदा के नहीं हुए। उन्होंने पूछा कि कितनी बार बरोदा के विकास के लिए वे आगे आए और यहां के लोगों के लिए काम किया? दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों की जमीन हड़पकर रॉबर्ट वाड्रा जैसे बाहरी लोगों से प्रदेश का लुटवाया है। उन्होंने कहा कि “दामाद जी दामाद जी” कहकर प्रदेश को लूटने वाले लोग आज बरोदा में आकर यह कह रहे हैं कि हम आपके है जबकि गठबंधन सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में प्रदेश हित में अनेकों कार्य किए हैं।

Deputy CM Dushyant Chautala प्रदेश को लूटने वाले हुड्डा बरोदा में खुद को बता रहे जनता के हितैषी: दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बरोदा हलका जननायक चौधरी देवीलाल जी का गढ़ है और यहां से योगेश्वर दत्त ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने बरोदावासियों से अपील की कि बरोदा के विकास व बदलाव के लिए क्षेत्र के लोग बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त को वोट दें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहलवान योगेश्वर दत्त ने देश व विदेश में हरियाणा का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि योगेश्वर अपनी इसी पहचान के कारण क्षेत्र के विकास के लिए राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री तक जा सकते है जबकि कांग्रेस उम्मीदवार केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा तक सीमित हैं।

Related Post