कर्नाटक में नई सरकार बनाने की कवायद तेज, आज राज्यपाल से मिलेंगे येदियुरप्पा

By  Arvind Kumar July 24th 2019 10:09 AM

नई दिल्ली। कई दिनों तक चले नाटकिय घटनाक्रम के बाद कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार विश्वासमत साबित नहीं कर पाई। सरकार गिरने के बाद अब कर्नाटक में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। बीजेपी सरकार बनाने के लिए कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा आज राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करेंगे। हालांकि इससे पहले वो प्रधानमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बात करेंगे।

Yeddyurappa कर्नाटक में नई सरकार बनाने की कवायद तेज, आज राज्यपाल से मिलेंगे येदियुरप्पा

कांग्रेस-जेडीएस द्वारा बहुमत साबित न कर पाने पर कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के अपवित्र गठजोड़ के खत्म होने से कर्नाटक में लोकतंत्र बहाल हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों ने हमें सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आशीर्वाद दिया था। हम जल्द ही एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो हमारी भूमि की गरिमा और पवित्रता को बनाए रखेगी। उन्होंने आगे कहा कि हम विकास के युग की पटकथा लिखेंगे।

यह भी पढ़ेंट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से मांगा स्पष्टीकरण

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post