लोकसभा चुनाव 2019 : आज 20 राज्यों की 91 सीटों पर हो रहा मतदान

By  Arvind Kumar April 11th 2019 10:07 AM -- Updated: April 11th 2019 10:10 AM

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। सुबह से ही पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पहले चरण की वोटिंग में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। [caption id="attachment_281388" align="aligncenter" width="700"]Lok-Sabha-Election-2019 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।[/caption] पहले चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों, तेलंगाना की 17, असम की पांच, बिहार की चार, ओडिशा की चार, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, अरुणाचल की दो, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नगालैंड-मिजोरम की एक-एक, सिक्किम-त्रिपुरा की एक-एक, उत्तर प्रदेश की आठ, उत्तराखंड की पांच, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप की एक-एक और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान हो रहा है। यह भी पढ़ेंचुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर लगाई रोक

Related Post