नीतीश कुमार के आवास पर गुप्तेश्वर पांडेय JDU में हुए शामिल

By  Arvind Kumar September 27th 2020 05:28 PM -- Updated: September 27th 2020 05:30 PM

पटना। बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर JDU में शामिल हो गए। गुप्तेश्वर पांडे ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।

Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey joins JDU | Bihar Election 2020

इससे पहले गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार को भी जेडीयू के कार्यालय गए थे। उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। उसी के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही गुप्तेश्वर पांडेय पार्टी में शामिल होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: बीजेपी के लिए किसी झटके से कम नहीं अकाली दल का NDA से अलग होना

Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey joins JDU | Bihar Election 2020

गौर हो कि शुक्रवार को गुप्तेश्वर पांडेय ने जेडीयू के साथ जाने के स्पष्ट संकेत दिए थे। उन्होनें सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि 'नीतीश इज द बेस्ट सीएम'।

यह भी पढ़ें: किसानों ने निकाली केंद्र सरकार की शव यात्रा, पुतला फूंका

Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey joins JDU | Bihar Election 2020

बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मौत के केस में रिया चक्रवर्ती पर औकात से जुड़ी टिप्पणी की थी।

---PTC NEWS---

Related Post