VIDEO : मोदी के खिलाफ नहीं लड़ पाए थे चुनाव, अब तेजबहादुर ने खट्टर के सामने ठोकी ताल

By  Arvind Kumar September 24th 2019 02:16 PM -- Updated: September 24th 2019 02:19 PM

चंडीगढ़। बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी से इलेक्शन लड़ने में कामयाब नहीं हो पाए थे। लेकिन अब उन्होंने हरियाणा में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की ठान ली है। इस बार तेजबहादुर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ करनाल से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें : क्लर्क भर्ती पर बोले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, परीक्षा से पहले ही लीक हुआ पेपर

तेज बहादुर ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार चुनाव में 75 पार का नारा दे रही है लेकिन आप 75 के आगे माइनस लगा लीजिए। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एक भी बात बता दें जो उन्होंने राष्ट्रहित के लिए की हो।

Tej-Bahadur मोदी के खिलाफ नहीं लड़ पाए थे चुनाव, अब तेजबहादुर ने खट्टर के सामने ठोकी ताल (File Photo)

बता दें, कि 2019 के लोकसभा चुनाव में तेज बहादुर यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से निर्दलीय पर्चा भरा था, लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। लेकिन डॉक्यूमेंट्स पूरे न होने की वजह से वो चुनाव नहीं लड़ पाए। अब वो हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ‘हरियाणावी को नौकरी में प्राथमिकता देगी सरकार, परीक्षा के लिए नहीं जाना होगा दूर’

---PTC NEWS---

Related Post