हरियाणा सरकार का फैसला, 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को फ्री में लगेगी वैक्सीन

By  Arvind Kumar April 24th 2021 03:55 PM -- Updated: April 24th 2021 04:03 PM

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कोविड मोनिटरिंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगाई जाने वाली वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा। जो रजिस्ट्रेशन करेंगे केवल उन्हीं को वैक्सीन लगेगी।

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया था कि 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगेगी। वहीं कई अन्य राज्यों ने भी फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा की है।

Oxygen shortage : 20 patients die at Delhi’s Jaipur Golden Hospital, another 200 lives at riskयह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण अस्थाई रूप से निलंबित

यह भी पढ़ें- चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

उल्लेखनीय है कि देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण 1 मई से किया जाएगा। इसके लिए पात्र लोगों के लिए CoWin पर पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। वैक्सीन लगाने के इच्छुक व्यक्ति CoWin प्लेटफॉर्म पर (28 अप्रैल) से पंजीकरण कर सकते हैं।

Related Post