हरियाणा कांग्रेस को मिला प्रभारी, हाईकमान ने गुलाम नबी आजाद को सौंपी जिम्मेदारी

By  Arvind Kumar January 23rd 2019 06:09 PM -- Updated: January 23rd 2019 06:12 PM

चंडीगढ़। हरियाणा में धड़ों में बंटी कांग्रेस को एकजुट करने के लिए आखिरकार कांग्रेस हाईकमान ने प्रभारी की नियुक्ति कर ही दी। कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद को हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि यहां पर कांग्रेस हुड्डा, तंवर, सुरजेवाला, सैलजा और किरण के खेमों में बंटी है। ऐसे में देखना होगा कि गुलाम नबी आजाद हरियाणा कांग्रेस को कैसे एकजुट कर पाते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी शकील अहमद और उसके बाद कमलनाथ थे। अब गुलाम नबी आजाद को जिम्मेदारी सौंपकर कांग्रेस अपने नेताओं को एक झंडे के नीचे लाना चाहती है। गुलाम नबी आजाद इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे। वे जम्मू कश्मीर के सीएम और केंद्र की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। यह भी पढ़ें : हवासिंह सांगवान बोले- खट्टर को पीएम मोदी ने थोपा, अच्छा होता रामबिलास बनते सीएम

Related Post