अफ़ग़ानिस्तान मुद्दे पर सरकार और राजनीतिक पार्टियों की एक जैसी राय: विदेश मंत्री

By  Arvind Kumar August 26th 2021 03:45 PM

नई दिल्ली। अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर आज सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक के बाद विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा कि 31 पार्टियों के 37 नेता बैठक में मौजूद ​थे। इस मुद्दे पर सरकार और सब राजनीतिक पार्टियों की एक जैसी राय है।

उन्होंने कहा कि हम ज़्यादातर भारतीयों को वापस ले आए हैं लेकिन सबको वापस नहीं लाए हैं। हम कुछ अफ़ग़ान नागरिकों को भी लाए हैं जो इस समय भारत आना चाहते थे। सरकार जल्दी से जल्दी लोगों की पूरी वापसी सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

विदेशमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन 'देवी शक्ति' के तहत हमने 6 निकासी उड़ानें की हैं। हम अधिकांश भारतीयों को वापस लाए हैं, लेकिन उन सभी को नहीं, क्योंकि उनमें से कुछ लोग उड़ान के दिन नहीं पहुंच सके। हम निश्चित रूप से कोशिश करेंगे और सभी को बाहर लाएंगे।

यह भी पढ़ें- अनिल विज बोले- काम करना मेरा जुनून, मैं नहीं चाहता मेरी बीमारी की वजह से कोई काम रुके

यह भी पढ़ें- हरियाणा: चौथी व पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी खुले स्कूल

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें देश और लोगों के हित में एकजुट होकर काम करना है। उन्होंने मीटिंग में ''वेट एंड वॉच'' के लिए बोला है।

Related Post