प्रियंका गांधी की नसीहत, मंदी को लेकर 'लीपापोती' न करे सरकार

By  Arvind Kumar September 18th 2019 03:34 PM -- Updated: September 18th 2019 03:41 PM

नई दिल्ली। आर्थिक मंदी को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। अब एक बार फिर से प्रियंका ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने एक ट्वीट कर कहा, ''चकाचौंध दिखा कर रोज 5 ट्रिलियन-5 ट्रिलियन बोलते रहने या मीडिया की हेडलाइन मैनेज करने से आर्थिक सुधार नहीं होता। विदेशों में प्रायोजित इवेंट करने से निवेशक नहीं आते। निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है। आर्थिक निवेश की जमीन दरक गई है।'' [caption id="attachment_341119" align="aligncenter" width="700"]Economy Slowdown प्रियंका गांधी की नसीहत, मंदी को लेकर 'लीपापोती' न करे सरकार[/caption] वहीं प्रियंका ने कहा कि इस सब के बावजूद बीजेपी सरकार इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में ये मंदी ‘स्पीड ब्रेकर’ है, इसको सुधारे बिना सब रंग-रोगन बेकार है। यह भी पढ़ें : नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, विपक्ष पर किए हमले ---PTC News---

Related Post