आलोचना के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने बयान पर मांगी माफी, कही ये बात

By  Arvind Kumar February 14th 2021 10:55 AM

भिवानी/झज्जर। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल किसानों को लेकर दिए गए बयान के बाद चौतरफा घिर गए हैं। आलोचना होने के बाद उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया में पेश किया गया। लेकिन अगर फिर भी कोई बयान से आहत हुआ है तो उसके लिए माफी मांगते हैं। [caption id="attachment_474731" align="aligncenter" width="700"]JP Dalal apologise आलोचना के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने बयान पर मांगी माफी, कही ये बात[/caption] दरअसल केंद्रीय कृषि कानूनों की जानकारी देने के उद्देश्य से भिवानी में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि आंदोलन के दौरान जो किसान मरे हैं अगर वो घर में होते तो भी मरते। इस बयान के बाद कृषि मंत्री की कड़ी आलोचना हुई जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली। यह भी पढ़ें- रोहतक हत्याकांड : दो कोचों के आपसी विवाद ने लिखी खूनी इबारत यह भी पढ़ें- बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, लोहे की रॉड और पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार [caption id="attachment_474730" align="aligncenter" width="700"]JP Dalal apologise आलोचना के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने बयान पर मांगी माफी, कही ये बात[/caption] कृषि मंत्री के बयान पर झज्जर के किसान काफी आक्रोशित दिखे। किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि जेपी दलाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें किसी अच्छे हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाना चाहिए। [caption id="attachment_474732" align="aligncenter" width="970"]JP Dalal apologise आलोचना के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने बयान पर मांगी माफी, कही ये बात[/caption] किसानों ने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल के पास अगर पैसे नहीं हैं तो किसान उन्हें पैसा देने के लिए तैयार हैं और उन्हें किसी अच्छे हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाना चाहिए। किसानों ने कहा कि हरियाणा सरकार को उन्हें तुरंत प्रभाव से हटा देना चाहिए। किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ नारेबाजी भी की और किसान शहीद अमर रहे और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।

Related Post