जलियांवाला बाग नरसंहार पर ब्रिटेन का खेद जताना मोदी के बढ़ते रूतबे का असर: अनिल विज

By  Arvind Kumar April 11th 2019 02:06 PM -- Updated: April 11th 2019 02:16 PM

चंडीगढ़। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफदारी की है। विज ने कहा कि जलियांवाला बाग नरसंहार पर 100 सालों बाद ब्रिटेन का खेद प्रकट करना नरेंद्र मोदी के अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर बढ़े हुए रूतबे का असर है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की पूरे विश्व में जो छवि बनी है, यह उसके कारण ही ऐसा संभव हो पाया है।

Narendra Modi विज का कहना है कि भारत में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले भारतियों को पूरे विश्व में कोई पूछता कर नहीं था

विज ने कहा कि 1965 में पाकिस्तान और हिंदुस्तान की लड़ाई में सिर्फ रूस ने भारत का साथ दिया था जबकि दूसरे सभी देश पाकिस्तान के साथ खड़े थे। लेकिन आज जब हमने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया तो सारे देश हमारे साथ खड़े थे और कूटनीतिक दबाव का ही असर था कि पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक के कुछ घंटों के अंदर ही हमारे पायलट अभिनंदन को बिना किसी शर्त के छोड़ना पड़ा।

यह भी पढ़ें : धारा 370 पंडित जवाहर लाल नेहरू का बोया बीज, बोले अनिल विज

Related Post