सीएम खट्टर बोले- हमने 600 दिन में 1200 दिन के बराबर काम किया

By  Arvind Kumar June 17th 2021 11:55 AM -- Updated: June 17th 2021 11:58 AM

चंडीगढ़। हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के 600 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार के दूसरे कार्यकाल के 600 दिन पूरे हो गए हैं, हमारी उपलब्धियां अपार हैं लेकिन कोरोना की वजह से 400 दिन में गति थोड़ी धीमी रही।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का मुकाबला करना बड़ी चुनौती थी, हमसे जो बढ़िया काम हो सकता था हमने किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सफलता से कोरोना को नियंत्रित किया है। हमने आर्थिक समाजिक दृष्टि से लोकहित में काम किया है।

सीएम ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को उसकी अपेक्षा के हिसाब से क्या दे सकते हैं इसके मद्देनजर हमारे समूचे मंत्रिमंडल ने 600 दिन में 1200 दिन के बराबर काम किया है। सीएम खट्टर ने कहा कि हर व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार मिले सरकार इस राह पर काम कर रही है।

Manohar Lal Khattar appealed to farmer leaders suspend protest amid covid19 spreadयह भी पढ़ें- गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार को दी चेतावनी, कही ये बात

यह भी पढ़ें- अब राशन डिपो पर भी मिलेगा जनरल स्टोर का सामान

सीएम खट्टर बोले- हमने 600 दिन में 1200 दिन के बराबर काम किया

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कैबिनेट मंत्री अनिल विज, मूलचंद शर्मा, कंवरपाल गुर्जर, रंजीत चौटाला, जेपी दलाल, राज्य मंत्री कमलेश ढांढा, संदीप सिंह और अनूप धानक भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अभी तक व्यक्ति की पहचान आधार कार्ड से होती थी लेकिन अब परिवार पहचान पत्र से हो रही है। ये हमारी अलग योजना है जिससे भ्रष्टाचार पर रोकथाम लगेगी। जो परिवार पहचान पत्र बनायेगा उसी को सरकार की योजना का लाभ मिलेगा।

Related Post