कांग्रेस में 17 की टिकट हुई पक्की, 30 को जारी होगी पहली लिस्ट

By  Arvind Kumar September 26th 2019 03:20 PM -- Updated: September 26th 2019 03:21 PM

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद टिकटों को लेकर माथापच्ची लगातार जारी है। बीजेपी के बाद अब गुरुवार को कांग्रेस की भी दिल्ली में अहम बैठक हुई। कांग्रेस चुनाव समिति की इस बैठक में उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने हिस्सा लिया।

congress 3 कांग्रेस में 17 की टिकट हुई पक्की, 30 को जारी होगी पहली लिस्ट

बैठक के बाद शैलजा ने कहा कि कांग्रेस आने वाले चुनाव में सभी मौजूदा 17 विधायकों को टिकट देगी। साथ ही 28 और 29 सितंबर को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक भी होनी है। इसके साथ ही 30 सितंबर को संसदीय बोर्ड की भी बैठक होनी है और इस बैठक में भी चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। कुमारी शैलजा ने बताया कि 30 सितंबर को ही कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगी।

Congress Meeting 1 कांग्रेस में 17 की टिकट हुई पक्की, 30 को जारी होगी पहली लिस्ट

उधर बीजेपी में भी टिकटों की माथापच्ची जारी है और बैठकों का दौर चल रहा है। बीजेपी ने कई टिकटें फाइनल कर ली हैं जबकि कई सीटों पर चर्चा चल रही है। बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला का कहना है कि 29 सितंबर को पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी।

यह भी पढ़ेंकांग्रेस की बैठकों से तंवर ने बनाई दूरी, बोले- मीटिंग में जाऊं या नहीं मेरी मर्जी

---PTC NEWS---

Related Post