दिल्ली और चंडीगढ़ के बाद हरियाणा में भी पटाखों पर लगा बैन

By  Arvind Kumar November 7th 2020 09:10 AM

चंडीगढ़। पटाखों के कारण होने वाले प्रदूषण से कोविड-19 के प्रसार के जोखिम को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने राज्य में पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है Haryana Crackers Ban दिल्ली और चंडीगढ़ के बाद हरियाणा में भी पटाखों पर लगा बैनयह खुलासा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि विस्तृत चर्चा के बाद राज्य में पूरी तरह से पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नोटिस जारी किया जाएगा। यह भी पढ़ें- 80 हजार की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार

Haryana Crackers Ban
दिल्ली और चंडीगढ़ के बाद हरियाणा में भी पटाखों पर लगा बैनइस दौरान मिलावटी शराब का सेवन करने से पानीपत और सोनीपत में 40 लोगों की मौत की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने गिरफ्तारी की है और मामले में आगे की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- फरवरी 2021 तक लॉंच हो सकती है कोविड-19 की वैक्सीन
[caption id="attachment_447202" align="aligncenter" width="700"]Haryana Crackers Ban दिल्ली और चंडीगढ़ के बाद हरियाणा में भी पटाखों पर लगा बैन[/caption] इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव, डी.एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव मित अग्रवाल तथा सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के महानिदेशक पी. सी. मीणा उपस्थित थे।

Related Post