हिमाचल सरकार ने फिर बदले कोविड-19 के नियम, जानें क्या हुए बदलाव

By  Arvind Kumar November 28th 2020 04:03 PM

  • हिमाचल सरकार ने फिर बदले कोविड-19 के नियम
  • अब 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाईट कर्फ्यू
  • प्रदेश में फाइव डे वीक, हर शनिवार वर्क फ्रॉम होम
  • अब शादी में सिर्फ 50 लोग ही हो पाएंगे शामिल

शिमला। सरकार ने कोविड-19 को लेकर एक बार फ़िर से नियम बदल दिए हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड को लेकर हुई समीक्षा बैठक में अब कई निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, शिमला व कुल्लू में अब नाईट कर्फ्यू रात 8 बजे के बजाए 9 बजे से सुबह छः बजे तक रहेगा। यानी कि कर्फ्यू में अब एक घंटे ज़्यादा छूट रहेगी।

Corona Rules Changed हिमाचल सरकार ने फिर बदले कोविड-19 के नियम, जानें क्या हुए बदलाव

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि दफ्तरों में कर्मचारियों के लिए अब 6 के बजाए 5 डे वीक होगा। हर शनिवार "वर्क फ्रोम होम" होगा बाक़ी दिनों में अब पूरे स्टॉफ के साथ काम होगा जो पहले 50-50 के तहत था।

यह भी पढ़ें- कोरोना ने खोले रोजगार के द्वार, इतने पदों पर हो रही भर्ती

यह भी पढ़ें- पुलिस के प्रबंध फेल! बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ दिल्ली के लिए निकले पंजाब के किसान

Corona Rules Changed हिमाचल सरकार ने फिर बदले कोविड-19 के नियम, जानें क्या हुए बदलाव

वहीं अब शादियों सहित अन्य समारोहों में 50 लोगों से ज़्यादा की भीड़ नहीं जुट पाएगी। अब इनडोर व आउटडोर दोनों ही तरह के समारोहों में सिर्फ़ 50 लोगों को ही एकत्रित होने की इजाज़त होगी। इससे पहले इनडोर में 100 व आउटडोर में 200 लोगों के शामिल होने की छूट थी।

Corona Rules Changed हिमाचल सरकार ने फिर बदले कोविड-19 के नियम, जानें क्या हुए बदलाव

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार कारोना के मामले बढ़ रहे हैं। अभी तक प्रदेश में कारोना का आंकड़ा 38 हज़ार को पार कर गया है जबकि 600 से ज़्यादा लोगों को मौत हो चुकी है। अकेले नवंबर माह में ही 300 से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं।

Related Post