जींद उपचुनाव: रिजल्ट में तब्दील हुए रूझान, बीजेपी को मिली जीत

By  Arvind Kumar January 31st 2019 12:32 PM -- Updated: January 31st 2019 04:11 PM

जींद। आखिर जींंद उपचुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है। रूझान अब रिजल्ट में तब्दील हो गए हैं। बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा 12935 मतों से जीत गए हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। मतगणना के दौरान गांव के बूथों का आंकलन किया जाए तो इसमें जेजेपी उम्मीदवार को बढ़त मिली है जबकि शहरी बूथ में बीजेपी उम्मीदवार को।

सीएम जीत को लेकर आश्वस्त

उधर इस बात को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मान चुके हैं कि उन्हें ग्रामीण क्षेत्र की बजाए शहरी क्षेत्र में लीड मिलेगी। पंचकूला पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जींद उपचुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है।

 

यह भी पढ़ें : उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा को बढ़त।

मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से चली हुई थी लेकिन करीब साढ़े 12 बजे काउंटिंग एजेंट द्वारा हल्ला मचाने के बाद काउंटिंग रोक दी गई। ईवीएम के नम्बर मैच न होने के चलते काउंटिंग सेंटर पर जोरदार हूटिंग हुई। कांग्रेस और जेजेपी के काउंटिंग एजेंटों ने आरोप लगाया कि ईवीएम मशीनों को बदला गया है। हालांकि बाद में पुलिस ने हंगामा कर रहे समर्थकों पर नियंत्रण पा लिया। पुलिस ने राजनीतिक दलों के समर्थकों को काउंटिंग स्टेशन से तितर-बितर कर दिया।

Related Post