सरकार आने पर किसानों को कर्ज मुक्त करेगी जेजेपी : नैना चौटाला

By  Arvind Kumar October 14th 2019 10:35 AM

बाढड़ा। बुजुर्गों के आशीर्वाद और युवाओं के जोश से प्रदेश में जजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। यह बात बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से जजपा प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जनता 21 अक्तूबर को भारी संख्या में जजपा के चुनाव चिन्ह चाबी का बटन दबाकर सत्ता के अहंकार में डूबी भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने किसानों से वादा किया कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनते ही किसानों को कर्ज मुक्त किया जाएगा।

Naina Chautala सरकार आने पर किसानों को कर्ज मुक्त करेगी जेजेपी : नैना चौटाला

नैना चौटाला ने कहा कि 152 डी ग्रीन कॉरिडोर के भूमि अधिग्रहण के उचित मुआवजे को लेकर प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा जगह 7 महीने से किसान धरने पर बैठे हैं जिसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है और 7 किसानों की शहादत के बाद भी सरकार आंखें बंद किए बैठी है। अलबत्ता किसानों में फूट डालने के लिए अधिग्रहण के मुआवजा राशि में कुछ जगह मामूली इजाफा किया वहीं बहुत जगह घटा दिए। जननायक जनता पार्टी किसानों के संघर्ष में उनके साथ है और जजपा सरकार बनते ही किसानों को उनकी जमीन के वाजिब दाम दिए जाएंगे तो वहीं किसानों के कर्जे भी माफ किए जाएंगे।

Naina Chautala सरकार आने पर किसानों को कर्ज मुक्त करेगी जेजेपी : नैना चौटाला

नैना चौटाला ने कहा कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनावों में किसानों की आय दुगुना करने का वायदा किया लेकिन 5 साल में कहीं पर भी पूरी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी गई अलबत्ता अनेक शर्तें थोप दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकरा ने डीएपी के रेट बढ़ा दिए और यूरिया के खाद के बैग का वजन घटा दिया। नैना चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा की आड़ में किसानों की लूट बदस्तूर जारी है। किसानों को राहत देने की बजाए प्राइवेट बीमा कंपनियों को मालामाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : VIDEO : सीएम खट्टर का विवादित बयान, सोनिया गांधी को लेकर कह डाली ये बात

---PTC NEWS--

Related Post