CID विवाद पर बड़ी खबर, जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री खट्टर और गृहमंत्री विज से की बात

By  Arvind Kumar January 21st 2020 10:35 AM -- Updated: January 21st 2020 10:38 AM

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के बीच चल रहे सीआईडी विवाद को लेकर दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीआईडी विवाद को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से बातचीत की है। इसके लिए कल देर रात पार्टी मुख्यालय में गृह मंत्री अनिल विज को बुलाया गया। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री परिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पार्टी मुख्यालय ही रुके रहे। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। [caption id="attachment_381695" align="aligncenter" width="700"]JP Nadda talks to Chief Minister Khattar and Home Minister Vij on CID controversy CID विवाद पर बड़ी खबर, जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री खट्टर और गृहमंत्री विज से की बात (File Photo)[/caption] हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी देर रात 11:00 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद पार्टी आलाकमान के सामने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की बातचीत हुई। रात 12:00 बजे बीजेपी मुख्यालय से हरियाणा भवन के लिए दोनों नेता एक ही गाड़ी में पहुंचे। ऐसे में अब माना जा रहा है कि सीआईडी विवाद सुलझ गया है। यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा अध्यक्ष बनने पर जेपी नड्डा को दी बधाई

---PTC NEWS---

Related Post